
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक 21 वर्षीय युवती को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया।युवती ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
मामला इस प्रकार है-
हापुड नगर क्षेत्र के एक गांव की 21 साल की एक युवती जनपद गाजियाबाद के गांव नाहली के युवक मोइन के सम्पर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में आई।युवक ने युवती को अपने मोहजाल में इस कदर फंसा लिया कि वह मोइन की हां में हां करने लगी।युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म करने लगा।युवक ने युवती की फोटो व अश्लील वीडियोज बना ली।अब वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और दुष्कर्म जैसी उसकी हरकते बढती गई।जब युवती के लिए असहनीय हो गया तो उसने परिवार जन से आप बीती बताई। युवती ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 11 अगस्त को आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज-
युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।हापुड नगर कोतवाली में मोइन के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।पुलिस मोइन की तलाश कर रही है।























