दिगम्बर जैन की साधारण सभा आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे सम्पन्न हुई
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे जैन समाज की साधारण सभा के सदस्यों की बैठक समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री अशोक जैन ने किया।बैठक मे जैन लोक हापुड मे स्थित जैन सन्त भवन को शादी समारोह के लिए दिये जाने पर विचार विमर्श हुआ, निर्णय हुआ कि सन्त भवन को शादी विवाह आदि के लिए बिल्कुल नही जाएगा,इसका प्रयोग जैन मुनिराज के ठहरने, जैन धर्म के प्रोग्राम आदि मे ही किया जायेगा। जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज मे प्रबन्ध समिति के चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसका अनुमोदन न मिल पाने पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। सर्वसम्मति से सात सदस्यो की एक समिति गठित की गई जिसमे जैन समाज के संरक्षक प्रमोद जैन तथा सुधीर जैन, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, सुशील जैन (दिगम्बर वस्त्रालय),आकाश जैन (वर्धमान कम्प्यूटर),सुरेश चन्द जैन पत्रकार तथा आर के जैन एडवोकेट को रखा गया। यह समिति जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज प्रबंध तंत्र के चुनाव का अनुमोदन न मिलने के कारणो तथा भविष्य मे इस विषय पर कार्य करेगी। बैठक मे जैन समाज के कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, सुधीर जैन, प्रमोद जैन, राजेश जैन, सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन पत्रकार, आकाश जैन, आर के जैन एडवोकेट, उपाध्यक्ष पुलकित जैन, पंकज जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन, संदीप जैन, अनिल जैन (क्राकरी वाले),तुषार जैन, अकिंत जैन आदि उपस्थित थे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586