तड़ीपार पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस ने एक ऐसे तड़ीपार को गिरफ्तार किया है, जो 6 माह के लिए जिला बदर होने के बाद भी चोरी छिपे घर, रह रहा था। जिला बदर हापुड़ के देहली गेट का निवासी मौहम्मद दानिश उर्फ लाडी है। पुलिस ने दानिश को उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम-1970 की धारा 10 के तहत गिरफ्तार किया है।
हापुड़ नगर की जदीद पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार शुक्रवार की रात पुलिस बल के साथ गश्त पर थे कि एक सूचना पर पुलिस ने जिला बदर दानिश को घर के पास दबोच लिया।
पुलिस ने दानिश को 6 मार्च-2025 को 6 माह के लिए जिला बदर का नोटिस थमाया था, परन्तु वह चोरी-छिपे घर पर ही रह रहा था।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
