जनपद के चारों चेयरमैन हो गए निर्वतमान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की चारों निकायों के चेयरमैन अब निवर्तमान चेयरमैन हो गए हैं, जब नए चेयरमैन का चुनाव होकर शपथ हो जाएगी, तब चारों निकायों के चेयरमैन पूर्व चेयरमैन हो जाएंगे। चेयरमैन के साथ-साथ सभासद भी पैदल हो गए हैं।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, पिलखुवा की चेयरमैन गीता गोयल दो दिन पहले ही निवर्तमान हो चुके हैं और 5 जनवरी के बाद गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन सोना सिंह व बाबूगढ़ के चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर भी निवर्तमान हो जाएंगे। अपने-अपने इलाके में विकास का दावा करने वाले चारों चेयरमैन अपनी-अपनी नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्ज को बोझ के तले दबा छोड़ गए हैं। चेयरमैन के कहने पर काम करने वाले ठेकेदार अब भुगतान के लिए सिर पटक रहे हैं। आयात किए गए ठेकेदारों ने हापुड़ नगर पालिका में खूब मौज ली है। हापुड़ के मध्य से गुजर रहा डिवाइडर और उस पर लगी टूटी-फूटी जालियां व लाल पत्थर, सड़क के दोनों और लगी बंद पड़ी लाइटें, नगर पालिका के अच्छे खासे गेट को तोड़कर नया गेट बनाना, नगर पालिका के विज्ञापन गोपनीय तरीके से जिला स्तरीय अखबारों में प्रकाशित कराना आदि हापुड़ के विकास की कहानी बयां कर रहे हैं।
पिलखुवा नगर पालिका का तो और भी बुरा हाल है पांच साल में नगर पालिका गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था भी नहीं कर पाई।