जनपद हापुड़ के चारों निकाय भ्रष्टाचार में डूबे

0
862






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव करीब आठ माह बाद प्रस्तावित है जिसकी तैयारियां स्थानीय निकाय प्रशासन ने शुरु कर दी है। वार्डों का परिसीमन व आरक्षण चक्र में बदलाव की भी पूरी सम्भावना है।

जनपद हापुड़ में तीन नगर पालिकाएं हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत है। ये चारों निकाय ही अरबों रुपए के कर्ज में डूबी है और भुगतान न होने से ठेकेदारों ने विकास कार्य न करने के लिए हाथ खड़े कर दिए है। चारों निकायों के विकास कार्य अधर में है। जनपद हापुड़ के चारों निकाय भ्रष्टाचार में डूबे में है। चेयरमैन व अफसरों ने अपने-अपने पदों का दुरुपयोग करके चेहतों को लाभ पहुंचाया है। नियमों व कायदे-कानूनों की अवेहलना चेहतों को ठेके दिए गए और दोगुनी-तिगुनी कीमत पर माल परवेज किए गए है। गाड़ियां वर्कशाप में खड़ी है डीजल के भुगतान लिए गए है। अपनों को नकद भुगतान किए गए है। एक खाते के पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करके अपने लोग को भुगतान किए गए है। ठेकेदारों का आयात किया गया है। स्थानीय निकायों में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच होने की जरुरत है।

Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here