सीतादेई में प्राचीन शिव मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया
हापुड़, अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सीतादेई में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर का 41वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर को फूलों, लाइटों, गुब्बारों, झंडियों आदि से सजाया गया। रविवार की सुबह मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हवन में आहुतियां डाल कर विश्व कल्याण की कामना की। मंदिर के स्थापना दिवस पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की। मंदिर परिसर में वैद्य पृथ्वी सिंह तोमर ने असाध्य रोगों से पीड़ित रोगियों को निशुल्क दवाएं वितरित की, ये रोगी दूरदराज के इलाकों से आए थे। इस अवसर पर डा.हरीश चंद तोमर, डा.नीरज तोमर, चौधरी कालू सिंह, नेपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, महीपाल, सतेंद्र व नरेंद्र आदि उपस्थित थे।