
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में तेंदुआ दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और विभाग की टीम ने शनिवार को गांव में पिंजरा लगाया जिससे तेंदुए को पकड़ा जा सके। हापुड़ फारेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव श्यामपुर जट्ट पहुंची जहां उसने सर्च ऑपरेशन चलाया और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया।
जनपद हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट की है जिसमें दो तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने तुरंत टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। ऐसे में शासन के सहयोग से पिंजरा लगाया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी है।



























