तेंदुआ दिखने की वायरल वीडियो की जांच के लिए गांव पहुंची वन विभाग की टीम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की करनपुर रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास एक तेंदुआ दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के पंजों के निशान की जांच में जुट गई। यह तेंदुआ क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुका है। ग्रामीणों का दावा है कि क्षेत्र में तेंदुआ है। ऐसे में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। इस दौरान वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से ऐतियातन बरतने, घरों के बाहर अकेले ना निकलने की अपील की और कहा कि यदि तेंदुआ दिखता है तो वह तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराए। ग्रामीणों का दावा है कि क्षेत्र में तेंदुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में गैस एजेंसी के पास तेंदुआ दिखाई दिया है जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर