
दो दर्जन से अधिक लोगों पर हमला करने वाला बंदर वन विभाग ने पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी, डहरा रामपुर, जाफराबाद, कटीरा, अलीपुर, सलारपुर समेत अन्य गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों को काटने वाले बंदर को आखिर वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ ही लिया। अब क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में पिछले एक महीने से यह बंदर लोगों पर लगातार हमला कर रहा था जिसे वन विभाग ने पिंजड़ा लगाकर पकड़ लिया और दूसरे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस बंदर ने कई लोगों पर हमला किया और उन्हें चोटिल कर दिया। दो दर्जन से अधिक क्षेत्र वासियों को बंदर ने काटा। फिलहाल बंदर के पकड़े जाने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























