उत्तर प्रदेश में 8 साल में बही है विकास की धारा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री और जनपद हापुड़ प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को हापुड़ में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास की धारा बही है, जो एक मिसाल बनी है। उत्तर प्रदेश सेवा, सुरक्षा व सुशासन का माडल बना है।
उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री व जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल हापुड़ में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का दूसरे दिन मंगलवार को फीता काट कर शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने पुलिस का गार्ड आफ आनर लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी मिल रही है और उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। यह कार्यक्रम सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा को रेखांकित करता है। राज्य मंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं पर आधारित लगी प्रदशर्नी एवं विभागों के लगे स्टॉलों का अवलोकन किया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि उ.प्र. आठ वर्ष की इस यात्रा के दौरान देश के अंदर अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में भी उभरा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आाथ-साथ उ.प्र. हर एक क्षेत्र में आगे ढ़ने के लिए अग्रसर है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह, सीडीओ हिमांशुगौतम, चेयरमैन विभु बंसल, भाजपा नेत्री अलका निम, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

