हापु़ड़ के गांव गोंदी का पहला नौजवान का पुलिस में हुआ चयन

0
65








हापु़ड़ के गांव गोंदी का पहला नौजवान का पुलिस में हुआ चयन
हापुड, सीमन(ehapurnews.com):हापुड के गांव गौंदी के शिक्षामित्र का बेटा ऐसा पहला नौजवान है जिसका पुलिस में चयन हुआ है।पुलिस सेवा मे चयनित मोहम्मद अनस ने किया अपने परिवार व गांव का नाम रोशन। उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। हापुड़ से भी 858 अभ्यर्थी लखनऊ गए थे जिन्हें नियुक्ति पत्र मिले हैं। जनपद हापुड़ क्षेत्र के गांव गौंदी निवासी मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद यासीन ने भी कड़ी मेहनत के बाद इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने गांव व अपने परिवार का नाम रोशन किया है । मोहम्मद अनस के पिता गांव के स्कूल में शिक्षा मित्र हैं। हम्ज़ा मस्जिद के इमाम गौंदी निवासी कारी सलीम आजम ने बताया कि बुजुर्ग बताते हैं कि 60 साल तक का इतिहास जैसा कि हमें याद है। गांव गौंदी का यह पहला अभ्यर्थी है जिसका पुलिस विभाग में चयन हुआ है। इस से पहले पूरे गांव में कोई भी पुलिस विभाग में नहीं है।इसलिए पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है और लोग बधाई दे रहे हैं l बधाई देने वालों में हाजी नूर मौ० , हाजी यामीन ,मास्टर यासीन , जावेद अली , शौकीन ,नासिर, ताहिर , आकिल , कारी सलीम आजम, मोहसिन , आलम , अमन , कैफ, आदि शामिल रहे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here