हापुड़ में छोड़े गए पटाखों ने हवा में घोला ज़हर

0
202






हापुड़ में छोड़े गए पटाखों ने हवा में घोला ज़हर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई। नियमों के विरुद्ध जमकर पटाखे छोड़े गए। इतना ही नहीं जगह-जगह तो कूड़ा भी जलाया गया जिसकी वजह से हापुड़ की हावो-हवा में जहर घुल गया। लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1 नवंबर को 256 तक पहुंच गया। लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश की शिकायत होने लगी लेकिन इसके बावजूद भी जमकर स्काई शॉट व पटाखे छोड़े गए।

प्रतिबंध के बावजूद भी पुलिस की नाक के नीचे हापुड़ में जमकर पटाखे छोड़े गए। लोगों ने पटाखे की खूब खरीदारी की। पुलिस हाथ पैर हाथ भर बैठी रही। नियमों के उल्लंघन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। पटाखों से निकला ज़हरीली धुएं ने हापुड़ की हवा को जहरीला कर दिया है। इस दौरान बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पटाखे की धमाकों ने ध्वनि प्रदूषण और उससे निकले धुएं ने वायु प्रदूषण को बढ़ावा दिया। फिलहाल हापुड़ की हवा जहरीली बनी हुई है।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here