गांव सिकंदरपुर में दिखा आग का तांडव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में स्थित भट्टों पर बीती रात आग का तांडव देखने को मिला। भट्टों इकट्ठा की गई सरसों की तोड़ी में अचानक आग लग गई। इसके साथ ही एक किसान की गेहूं की चार बीघा फसल भी जलकर राख हो गई। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की रात का है जब ईंट-भट्टों पर इकट्ठा की गई सरसों की तोड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही आग की लपटें देखी जा सकती थी। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और उसने किसान प्रवीण यादव की गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। फसल भी जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
Exclusive Girls-Only Group Training!
Train Smart, Train Strong – Just ₹2500!
Time: 3 PM – 4 PM (Noon)
Offer Valid for 1 Week Only!
1-Day Free Trial – Experience the Elite Difference!
Gym Fees + Personal Training Included
For any queries, call: +91 70113 49484
Transform with Rajat – Cardio Specialist

