हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित आर के प्लाजा के स्टोर रूम में मंगलवार की तड़के करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।
बता दें कि रेलवे रोड पर अतरपुरा चौराहे के पास आरके प्लाजा स्थित है जिसका स्टोर रूम एक पार्लर के बराबर में मौजूद है। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आ गई। इससे पहले आग विकराल रूप धारण करती मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर समय रहते आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।
बता दें कि आग लगने से आसपास मौजूद कुछ दुकानों में नुकसान हुआ है। स्टोर रूम के पास रेमंड शोरूम, साइकिल आदि की दुकानें मौजूद हैं।