VIDEO: तारों से निकली चिंगारी से पत्तों में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने पाया काबू

0
72






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब पेड़ों के बीच से गुजर रहे बिजली के तारों से चिंगारी निकली। चिंगारी निकलने के पश्चात पत्तों ने भी आग पकड़ ली। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण आग पर समय रहते काबू पाया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग कार्य में लापरवाही बरत रहा है जिस कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। यदि समय रहते विभाग हरकत में नहीं आया तो हादसा हो सकता है। केपी सिंह का कहना है कि बिजली का खंभा भी टेढ़ा हो रहा है जिस कारण हादसा हो सकता है।
आपको बता दें कि संजय बिहार में स्थित एक के पेड़ से तार गुजर रहे हैं जिनमें बीती रात चिंगारी निकलने से आग लग गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों में दहशत मच गई जिन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड और बिजली कर्मियों को मामले से अवगत कराया और खुद ही आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here