
दीवान ग्लोबल स्कूल में दमकल विभाग ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान ग्लोबल स्कूल बाबूगढ़ छावनी परिसर में फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों ने विद्यार्थियों को आग से बचाव के उपाय, आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को आपातकालीन सेवा नंबर 112 के महत्व एवं उसके सही उपयोग के बारे में भी समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























