हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में फोम बनाने की फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग की सूचना पर गाज़ियाबाद व जनपद हापुड़ की दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा के अनुसार बुधवार की देर रात 2:59 बजे ASL comfort, ग्राम- पारसोन जिंदल नगर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल एफएस पिलखुवा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएसओ सचिन कुमार के नेतृत्व में दो यूनिटें एवं UPSIDC चौकी पर तैनात यूनिट को घटनास्थल हेतु रवाना किया गया । घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि फैक्ट्री में फोम के गद्दों का निर्माण किया जाता है जिसमें काफी तेजी से आग फैल रही थी। विभाग ने मोर्चा संभालते हुए तीनों FS. यूनिटों द्वारा आग बुझाना शुरू किया तथा आग की विकारलता को देखते हुए FS. हापुड़ से यूनिट की मांग की गई एवं गाजियाबाद जनपद से भी गाड़ियों की मांग की गई।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
