हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्य समिति के सदस्यों के चुनाव हेतु मतदान स्थल एसएसवी डिग्री कालेज परिसर में रविवार की सुबह 9 बजे पुलिस पहरे में मतदान शुरु हो गया। यह मतदान रविवार की शाम 5 बजे तक चलेगा। और 988 मतदाता अपना-अपना वोट डालेंगे। इस चुनाव में 67 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। इस चुनाव में शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप तथा श्री सरस्वती ग्रुप की ओर से प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे है। मतदान स्थल पर दोनों ही ग्रुपों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
हापुड़ की प्रमुख शिक्षण संस्था श्री शिक्षा प्रसार समिति एक एसएसवी इंटर कालेज और एक डिग्री कालेज का संचालन करती है। समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन चंद्र सिंह ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हेतु व्यापक प्रबंध किए है। मतदान स्थल पर यातायात में व्यवधान पैदा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, मतदान केंद्र पर पुलिस तैनात की गई।
मतदान के दिन रविवार 13 अप्रैल की सुबह ही वोटर ने मतदान स्थल पर पहुंचना शुरु कर दिया। मतदान स्थल प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए और दोनों ग्रुपों की ओर शिविर लगे थे। रविवार की शाम तक वोटर प्रत्याशियों के भाग्य को मत पेटियों में बंद कर देगे। प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा सोमवार 14 अप्रैल को खुलेगा।
20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर
