हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में बिजली घर के पास मंगलवार को पुराल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग देख मालिक के होश उड़ गए। वह बेहोश हो गया। सूचना पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक़्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। धुआं उठने की वजह से लोगों के हाल बेहाल हो गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग के कारण धुआं दूर से ही देखा जा सकता था।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
