हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अगले वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में जनपद हापुड़ के चारों निकायों के निर्वाचित माननीय, भूतपूर्व हो जाएंगे।
जनपद हापुड़ में नगर पालिका परिषद हापुड़ की प्रथम बोर्ड बैठक पांच जनवरी – 2018 को, पिलखुवा की प्रथम बोर्ड बैठक चार जनवरी – 2018 को, गढ़ नगर पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक पांच जनवरी – 2018 को तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ की 6 जनवरी – 2018 को हुई थी।
नगर पालिका अधिनियम के मुताबिक जनवरी – 18 के प्रथम सप्ताह में बोर्ड की प्रथम बैठक हुई थी। जिस कारण निर्वाचित बोर्ड का कार्य़काल बोर्ड की प्रथम बैठक तक रहेगा और उससे अगले दिन यह अधिकार समाप्त रहेगा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878