चलते मिनी ट्रक के चालक को पड़ा दिल का दौरा

0
193









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय मिनी ट्रक के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद उसने हिम्मत का परिचय देते हुए मिनी ट्रक को हाईवे किनारे कच्चे रास्ते पर खड़ा कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही चालक की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया।
जनपद बरेली के थाना फतेहगंज के गांव खिरिया खेतल निवासी नन्हे मिनी मिनी ट्रक चलाते थे। सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे वह दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे थे। गांव अल्लाहबख्शपुर के पास गाड़ी चलाते हुए अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद वह ट्रक से संतुलन खोने लगे। तभी उन्होंने मिनी ट्रक को नियंत्रित किया और हाईवे किनारे कच्चे रास्ते पर उतार कर वाहन खड़ा कर दिया। हालांकि उसके बाद ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ne शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को अवगत कराया। परिवार में कोहराम मचा है।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here