
थाना धौलाना के गेट से पाइप से भरा कैंटर ले जाने वाला चालक पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गेट पर खड़ा लोहे के पाइप से भरा एक कैंटर को कैंटर चालक पुलिस को बताए बिना ले उड़ा। लोहे के पाइप से भरे कैंटर को हापुड़ के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने सीज किया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम विजेंद्र पुत्र जगराम निवासी गांव मुकुटपुर थाना धनारी जिला संभल है जिसे पुलिस ने रविवार की सुबह पिलखुवा रोड पर कंदोला महाराणा प्रताप द्वार से कैंटर के साथ दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार हापुड़ के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने पाइप से भरे एक कैंटर को 21 सितम्बर 2025 को सीज किया था और सीज किए कैंटर को थाना धौलाना के गेट पर खडा करके कैंटर चालक विजेंद्र निवासी मुकुटपुर सम्भल को हिदायत दी गई थी कि वह कैंटर पर मौजूद रहकर स्वयं निगरानी करेगा। पीटीओ दफ्तर से रिलीज आर्डर आने पर ही कैंटर को छोड़ा जाएगा। बात 27 सितम्बर की है जब थाना धौलाना के मालखाना मौहर्रर ने चैक किया तो कैंटर गायब था। कैंटर चालक ट्रक को बिना बताए ले उड़ा है। इस सिलसिले में थाना धौलाना में रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़: दीवान स्कूल के सामने खुल गया है HOME BOSS HARDWARE होलसेल दाम पर खरीदें सामान 9568911464




























