
हादसे में वाहन का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर गिरा चालक, सीएमओ ने दिया सीपीआर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सड़क हादसे में घायल हुए वाहन चालक की नव्ज देखी और उसे सीपीआर दी। इसी के साथ उन्होंने घायल को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया और चिकित्सकों को भी बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
मामला गुरुवार का है जब देहात क्षेत्र के राजाजी ढाबे के पास स्थित हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर के दौरान एक कार चालक लहूलुहान हो गया। ट्रक में किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद चालक वाहन का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरा और उसके सिर और हाथ-पैर समेत कई जगह पर चोट आई। मौके से गुजर रहे सीएमओ ने गाड़ी रूकवाई और घायल की नवस देखकर उसे सीपीआर दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया। सात मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।




























