जन सहभागिता से ही टी0बी0 मुक्त भारत का सपना होगा साकार:सीएमओ

0
117








जन सहभागिता से ही टी0बी0 मुक्त भारत का सपना होगा साकार:सीएमओ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में टी0वी 0मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को क्यूब हाइवे संस्था द्वारा वित्त पोषित क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा जनपद के ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मुक्तेश्वर सभागार में 200 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण किया गया। संस्था के प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद में कुल 250 रोगियों को गोद लेकर पोषाहार वितरण किया जाना है जिसके अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2025 को भी जनपद की सिंभावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पोषाहार वितरण किया जाएगा पोषाहार में सोयाबीन /दाल/ गुड़/तिल /गजक/प्रोटीन पाउडर आदि सामग्री का वितरण किया गया।उन्होने बताया गया कि संस्था के माध्यम से इन सभी मरीजों को प्रतिमाह यह पोषण पोटली वितरित की जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में अन्य संस्थाओं द्वारा जैसे रोटरी क्लब /व्यापार संघ /लायन क्लब /इनर व्हील क्लब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ देवनंदनी हॉस्पिटल /आरोग्य हॉस्पिटल/ मोनाड विश्वविद्यालय शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट आदि संस्थाओं द्वारा भी टी0वी 0रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण किया जाता है। पोषण पोटली वितरण समारोह में आए मरीज एवं मरीजों के तीमारदारों को जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा टी0वी0 के लक्षण निदान व रोग से बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार शर्मा रूपेश सिंह प्लाजा मैनेजर राज्यवर्धन सिंह चौहान राकेश राय मैनेजर (CSR )व राजेश चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधीक्षक डॉ शशी भूषण वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक रामसेवक लैब टेक्नीशियन महेंद्र सिंह वी टी 0बी0 एच 0वी 0 लाखन सिंह आदि उपस्थित रहे।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here