
भैंसा दौड़ कराने वालों पर डीएम ने खुद कसा शिकंजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक गंगा मेले में कुछ श्रद्धालु आस्था के नाम पर हुड़दंग करने से बाज नहीं आ रहे। इन हुडदंगियों ने प्रतिबंध के बावजूद भी पशुओं पर क्रूरता करते हुए उन्हें सड़कों पर खूब दौड़ाया जिसके बाद पुलिस-प्रशासन भी सख्त हो गया। हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने खुद मामले में संज्ञान लिया जिन्होंने पशुओं पर क्रूरता करने वालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान कील वाले डंडे भी बरामद हुए हैं जिन्हें भैंसों को चुभाकर उन्हें सड़कों पर दौड़ाया जाता है। ऐसे में कई बार हादसे भी हो जाते हैं। यह पशु क्रूरता के साथ कानून का उल्लंघन भी है। जिलाधिकारी के साथ-साथ गढ़ कोतवाली पुलिस भी शिकंजा कसती दिखाई दी।
आपको बता दें कि कुछ लोग आस्था व परंपरा के नाम पर पशु दौड़ कराते हैं। ऐसे में वह पशुओं पर जमकर अत्याचार करते हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सख्त है जिसने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति पर पशु दौड़, नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ ने सोमवार की रात स्वयं गश्त कर हाईवे पर पशुओं को दौड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। उनसे कील वाले डंडे बरामद कर लिए और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। गढ़ कोतवाली प्रभारी ने भी पशुओं पर क्रूरता करने वालों पर शिकंजा कसा।
इस समय सड़कों पर प्रतिबंधित भैंस दौड़ के साथ-साथ ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाने बजाने, बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने के साथ-साथ स्टंटबाजी हो रही है। आस्था के नाम पर यह सब कुछ किया जा रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com





























