हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का वाहन स्क्रैप सेंटर मसूरी औद्योगिक क्षेत्र में बनाया गया है। तीन एकड़ भूमि में तीन करोड़ रुपए की लागत से वाहन स्क्रैप सेंटर का निर्माण हुआ है। एक निजी कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाहन स्क्रैप सेंटर में रोजाना 40 से 50 कंडम वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों का दिल्ली-एनसीआर में संचालन निषेध है। ऐसे में इन वाहनों को कबाड़ घोषित करने के बाद उन्हें स्क्रैप किया जाना था। हालांकि जिले में कई वर्षों से वाहन स्क्रैप केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल ही थी। स्क्रैप सेंटर न होने के कारण करीब 25000 वाहन अपनी समय सीमा पूरी करने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे थे। इनमें से सर्वाधिक दो पहिया वाहन शामिल है। ऐसे में अब वाहन स्क्रैप सेंटर मसूरी औद्योगिक क्षेत्र के रावली में तीन एकड़ भूमि में बनाया गया है।
सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, सब्सिडी व लोन की सुविधा का उठाएं लाभ: 7011060034