
जिला पंचायत राज विभाग को गांव में विकास के लिए मिले दो करोड़ रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन ने जिला पंचायत राज विभाग को गांव के विकास के लिए तीसरी किश्त जारी की है। दो करोड रुपए की किश्त जारी की गई है जिससे गांव के मार्गों व नालियों की मरम्मत कराई जाएगी।
जनपद हापुड़ की 273 ग्राम पंचायतों में से अनेक गांवों में नालियों की हालत जर्जर होने के कारण रास्तों पर जलभराव रहता है। इस संबंध में डीपीआरओ शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि शासन से दो करोड़ रुपए का बजट मिला है। इस बजट को गांव के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।
























