
जन चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली ब्लॉक के गांव माधापुर मौज्जपुर में मंगलवार को जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने जन चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्या सुनने के पश्चात सभी को समस्याओं के शीघ्र से शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग एक महीने पूर्व गांव में पांच घरों में डकैती और चोरी की घटनाएं हुई थी जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है जिससे क्षेत्रवासी दहशत की स्थिति में है। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव में साफ-सफाई और संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए छिड़काव करने की मांग की। कुछ गांव वालों ने चकरोड और सरकारी नालियों पर अतिक्रमण की समस्या भी उठाई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी, बीडीओ डॉक्टर हरित कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
























