हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सिरोधन में कैंटीन पर कोल्ड ड्रिंक के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कैंटीन संचालक तथा ग्राहक में हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद जमकर पथराव हुआ। इस दौरान वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है जब कैंटीन में कोल्ड ड्रिंक के पैसों को लेकर विवाद हो गया। कैंटीन संचालक तथा ग्राहक के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि ग्राहक का भाई भी मौके पर पहुंचा उसकी भी पिटाई कर दी। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए हालातों को संभाला और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
