
किसानों के रुपए हड़पने के आरोप में उत्कल कंपनी के डायरेक्टर की जल्द होगी गिरफ्तारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आलू किसानों का बकाया भुगतान न करने वाली उत्कल कंपनी के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के लिए अधिकारी जुट गए हैं। अब पुलिस बेंगलुरु से उत्कल कंपनी के डायरेक्टर की गिरफ्तारी करेगी। इसके लिए योजना बना ली है। कांट्रैक्ट फार्मिंग करने वाली कंपनी उत्कल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।
आरोप है कि उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किसानों को आलू के बीज महंगे मूल्य पर उपलब्ध कराए थे और उसके बदले में उत्पादन को महंगे मूल्य पर खरीदने का भरोसा दिया था। कंपनी के प्रतिनिधि लगातार किसानों के संपर्क में रहे। नवंबर 2024 में हुए इस अनुबंध के तहत कंपनी ने हापुड़ के बाबूगढ़, कनिया कल्याणपुर और आसपास के गांव के सैकड़ों किसान और मेरठ के किसानों को बीज उपलब्ध कराए। किसानों ने कंपनी के अधिकारियों संजय महंत, परवीर, तरुण, अमित तोमर के साथ लिखित समझोते किए। इसके बाद जनवरी-फरवरी 2025 में आलू की उपज कंपनी को सौंप दी लेकिन भुगतान नहीं मिला। किसानों का करीब साढे चार करोड रुपए बकाया है। कंपनी ने हाथ खींच लिए हैं। ऐसे में किसान लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। किसान एकत्र होकर जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय के पास पहुंचे जिन्होंने किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि उत्कल कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के डीएम ने आदेश दिए हैं। इस संबंध में डीएम-एसपी की सहमति हो गई है। पुलिस टीम के साथ दो किसान और जिला उद्यान अधिकारी भी जाएंगे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























