रिश्वत मांगने वाले जेई की मुश्किलें बढ़ी, एसडीओ को मिली जांच

0
409






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पर 20,000 का सुविधा शुल्क मांगने के आरोप की जांच शुरू हो गई है। अधीक्षण अभियंता यूके सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया अवर अभियंता पर लगाए गए आरोप सत्य प्रतीत हो रहे हैं। एसडीओ द्वितीय राजीव कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि जेई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया और कंप्यूटर ऑपरेटर पर गलती से रिपोर्ट लगाकर अपलोड करने की बात कही।
मामला हापुड़ की बुलंदशहर रोड का है जहां के नदीम ने दो किलो वाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। सामिया गार्डन के पास उपभोक्ता को यह कनेक्शन चाहिए था। आरोप है कि अवर अभियंता ने आवेदन पर गलत रिपोर्ट लगा दी और कहा कि जिस स्थान पर कनेक्शन लेना है उसके आसपास के क्षेत्र में एलटी विद्युत लाइन नहीं है। कनेक्शन देने के लिए विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाया जाएगा। जेई ने कनेक्शन को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद उपभोक्ता जब जेई के पास पहुंचा तो उसने बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की। उपभोक्ता ने मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता यूके सिंह से की जिन्होंने जांच बैठा दी है और एसडीओ द्वितीय राजीव कुमार को जांच सौंपी गई है।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here