बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गया निराश्रित गोवंश
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रमपुरा के खेतों में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक निराश्रित गोवंश की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि तार दो दिन से टूटा हुआ है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी लापरवाही दिखा रहे हैं। गोवंश की जान जाने से ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्यशाली पर कई सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई ग्रामीण होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल ग्रामीणों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संदीप त्यागी ने बताया कि वह शनिवार को जब खेतों पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर एक निराश्रित गोवंश तार की चपेट में आकर मृत पड़ा है। करंट लगने से उसकी मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाई टेंशन तार दो दिन से टूटा हुआ था लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। यदि वह समय रहते तार को दुरुस्त कर देते तो गोवंश की मौत ना होती।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point