सड़क जर्जर हालत में, विभाग के पास नहीं मरम्मत के लिए बजट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप के बराबर से बिजली घर तक गांव जरोठी होते हुए गांव श्यामपुर को जाने वाला रास्ता जर्जर अवस्था में है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने काली सड़क के निर्माण की मांग की। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड हापुड़ के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूर्ण कराया गया था। मार्ग को विभाग द्वारा लगभग पांच वर्ष पहले पूर्ण कराया था। विभाग के पास ऐसा कोई बजट उपलब्ध नहीं होता है जिससे इस निर्माण कार्य की मरम्मत कराई जा सके। शिकायत के जवाब से पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि लोग अचंबे में है। विभाग के पास मरम्मत का बजट ही नहीं है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।