हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन उत्तर प्रदेश का एक वैश्य समाज का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर मिला। इस संदर्भ में संगठन के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने बताया कि वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल की अखिलेश यादव से पौना घंटा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। अखिलेश यादव ने वैश्य समाज की विभिन्न समस्याओं और व्यापारी जगत से जुड़ी समस्याओं को उचित मंच से उठाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री शालेंद्र अग्रहरी राम किशोर गुप्ता विवेक गुप्ता कासगंज अवधेश कौशल महिला प्रदेश अध्यक्ष शिवानी मतनहलिया डॉक्टर अशोक गुप्ता शिवम बरनवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वैश्य समाज की और से अखिलेश यादव को स्मृति चिन्ह और मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर का प्रसाद भी सम्मान के रूप में प्रदान किया गया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010