
पेट्रोल व डीजल के बिलों के फर्जीवाड़े की गोपनीय शिकायत के बाद वाहनों में जीपीएस लगाने का फैसला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकायों में दौड़ने वाले पेट्रोल और डीजल के बिलों को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायती मिल रही है जिसके बाद वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। भुगतान के समय जीपीएस मूवमेंट के लॉग बुक का सत्यापन होगा। इसमें अंतर मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। दरअसल लॉग की गड़बड़ी को लेकर लगातार जिलाधिकारी को गोपनीय शिकायत मिल रही थी। इसके बाद यह कदम उठाने का फैसला लिया गया है।
संशय पैदा करने के मामले सामने आ रhe हैं। ऐसे में निकायों के वाहनों में जीपीएस ट्रैकर लगाए जाएंगे। साथ ही बिलों का भुगतान जीपीएस द्वारा लोक किए गए मुवमेंट के आधार पर किया जाएगा। इसका सत्यापन भी होगा जिससे भुगतान के समय अंतर ना आए।
रिद्धिमा मेकओवर: एक ब्राइडल मेकअप के साथ दो लाइट मेकअप फ्री: 7417707350
























