एंबुलेंस व कार की भिड़ंत के मामले में मृतकों की संख्या हुई दो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाहबक्शपुर में सोमवार की रात हाईवे-9 पर हुई एंबुलेंस और कार की जोरदार भिड़ंत में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। हादसे में घायल अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गांव का काकाठेर निवासी झंगीर की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि डॉ. गुड्डू की हादसे में पहले ही मौत हो चुकी है। घायलों का उपचार चल रहा है।
सोमवार की रात झंगीर अपने रिश्तेदार मुखराम, मूर्ति देवी, पवन कुमार, गुरुदयाल, कलवा, दीपक कुमार और चिकित्सक गुड्डू के साथ एंबुलेंस से बीमार परिजन को लेकर मेरठ जा रहे थे कि अल्लाहबक्शपुर कट के पास दिल्ली की तरफ से आ रही कार व एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान डॉक्टर गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायलों का उपचार मेरठ में चल रहा था जिसमें झंगीर ने दम तोड़ दिया है जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457