Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeUncategorisedकिसान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपराधियों की कराई जमानत

किसान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपराधियों की कराई जमानत










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक किसान का फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर उसकी फर्द पर आपराधिक किस्म के लोगों के जमानती बनकर जमानत कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित न्याय के लिए चौकी व थाने के चक्कर काट रहा है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहात क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद उर्फ चितादेई के महावीर सिंह ने बताया कि वह पेशे से किसान है। उसकी गांव में जमीन है। अज्ञात आरोपियों ने उसका फर्जी वोटर आईडी कार्ड तैयार कर लिया। पीड़ित के वोटर आईडी कार्ड पर आरोपियों ने अपना फोटो चस्पा कर लिया और जमीन की फर्द निकालकर गौतम बुद्ध नगर में चार, मेरठ में दो, गाजियाबाद में छह आपराधिक किस्म के लोगों की जमानत कराई। हाल ही में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने किसान को सूचना दी थी कि न्यायालय में से एक अपराधी की जमानत ली है। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी हो चुके हैं और पेश नहीं हो रहा जिसके बाद पीड़ित किसान के होश उड़ गए और उसने पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाई। देहात थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!