VIDEO: अनाज के टैंक में गिरा गोवंश, सीलिंग तोड़कर निकाला बाहर

0
87
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित मोहल्ला रामगंज में एक गौवंश अचानक अनाज के टैंक में गिर गया. सबसे बड़ी बात यह थी कि अनाज के इस टैंक का मुंह काफी छोटा था जिसकी वजह से गोवंश को निकालना असंभव था. ऐसे में जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता विक्की शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अपने सहयोगियों के साथ रेस्क्यू में जुट गए. इस दौरान जेसीबी मशीन और रस्सों की मदद से गोवंश को बाहर निकाला गया. सबसे पहले गोवंश को निकालने के लिए टैंक की सीलिंग को तोड़ा गया जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश बाहर आया.

मामला शुक्रवार की रात करीब साढे दस बजे का है जब स्थानीय लोगों ने एक जानवर की आवाज सुनी जिसके बाद सभी ने टैंक की ओर रुख किया और देखा कि खुले पड़े इन टैंकर में एक गोवंश गिर गया है. जेसीबी मशीन की सहायता से टैंक का ऊपरी हिस्सा तोड़कर उसे बड़ा किया गया. इसी बीच विक्की शर्मा अपने साथियों के साथ टैंक में उतर गए और गोवंश को रस्सी बांध दी जिसके बाद जेसीबी मशीन ने गोवंश को ऊपर खींच लिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. अंकित शर्मा, मदन शर्मा, संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत कर गोवंश को बाहर निकाला.