हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभासदगणों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पाण्डेय का स्वागत किया। कार्यालय पर उपस्थित होकर सभी सभासदगणों ने नगर पालिका परिषद में पिछले 10 महीनों से अटके निर्माण के विकास कार्य 15वें वित्त आयोग से करने के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने कार्यों को जल्द कराने के लिए आश्वासन दिया। 15 वे वित्त आयोग निधि से होने वाले कामों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के तत्काल समाधान करने की बात कही। जिलाधिकारी का स्वागत करने वालों में सभी सम्मानित सभासद विकास दयाल, रोहताश यादव, नितिन पाराशर, मुकेश कोरी संजीव चौटाला, शशांक गुप्ता, सुनीता संजीव वर्मा, मनीषा अजय कस्तुरी, विजय कुमार, प्रेम सुंदर लाला, भारती नरेंद्र कुमार, पवन भास्कर, आशा अशोक मुर्गे वाले, मुशीर खान, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार,जगन सिंह, संध्या सुशील शास्त्री, नदीम जड़ोदिया, परवीन सिंघल, अफरोज अख्तर, ज्योति भूपेंद्र सिंह, रुद्राक्ष त्यागी, आदि साथी मौजूद रहे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
