हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। मेरठ से गढ़ तक तीन किलोमीटर की पहली परत बिछकर तैयार हो गई है। निर्माण कार्य में रफ्तार लाने के लिए विद्युत लाइन की शिफ्टिंग जरूरी है। यह कार्य लगभग एक महीने में पूरा होगा। बिजौली से गढ़ तक 3 किलोमीटर क्षेत्र में पहली लेयर बनाने का कार्य फिलहाल पूरा हो चुका है। वहीं छोटी पुलिया का निर्माण भी 23% तक पूरा हो चुका है।
गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यदाई संस्था आईआरबी और एलएंडटी ने प्रक्रिया तेज करते हुए अधिग्रहित की गई जमीन पर कब्जा लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मिट्टी के भराव के बाद सीमेंटेड सब बेस का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मेरठ से गढ़ तक तीन किलोमीटर सीमेंटेड सब बेस का कार्य काफी तेजी से चल रहा है और पहली परत तैयार है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878