2.75 करोड़ से सुधरेगी रेलवे माल गोदाम की हालत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे माल गोदाम का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है। 2.75 करोड रुपए की लागत से प्लेटफार्म, टीन शेड, सड़क समेत विभिन्न प्रकार की सुविधा से माल परिवहन को बढ़ावा मिल सकेगा।
माल गोदाम में दूसरे राज्यों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, गेहूं, यूरिया समेत उत्पादक इकाइयों का माल उतरता है लेकिन माल गोदाम की स्थिति बेहद दयनीय है। प्लेटफार्म और सड़के जर्जर हो चुकी है जिससे माल के आवागमन में परेशानी होती है। रेलवे विभाग अपनी आय बढ़ाने के लिए माल परिवहन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने माल गोदाम की दशा सुधारने का फैसला लिया है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने माल गोदाम ke जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
