
शिक्षक तबादले में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्राइमरी शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की बाध्यता को राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है। अभी तक पुरुषों को पांच वर्ष की सेवा और महिला शिक्षकों को दो वर्ष की सेवा पूरी होना अनिवार्य था। सोमवार को शासनादेश जारी कर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के 4.30. लाख से अधिक शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ हो गया।

अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया पारदर्शी और समय सीमा में कराने के लिए जिले स्तर पर समिति बनाई जाएगी। इसमें जिले के सीडीओ अध्यक्ष होंगे जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) के साथ-साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545

























