आयुक्त ने जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को परखा

0
276









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी अनुज सिंह , मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के साथ जिला अस्पताल का लिया जायजा। नोडल अधिकारी ने वायरल बुखार, डेंगू मलेरिया को लेकर अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में किए जा रहे निर्माण कार्य की व्यवस्था परखी। उन्होंने जिला अस्पताल तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पताल आने में किसी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए जरूरी हैं वहां की सड़कों का दुरुस्त होना। उन्होंने आगामी 5 दिनों में सड़कों को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस समय सड़कों पर जलभराव की स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव वाली सड़कों का चिन्ना कंकर उनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए मंडलायुक्त ने अस्पताल में बनाए गए वार्डो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीकू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से बिजली का दुरुपयोग न किया जाए। मंडलायुक्त के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई की अस्पताल में डॉक्टरों की संपूर्ण टीम की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के बड़े मेडिकल कॉलेजों से 10 -10 डॉक्टर को जिला अस्पताल में इंटरशिप के लिए तैनाती करने का प्रस्ताव बनाया जाए जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में बनाए जा रहे पाठकों का भी निरीक्षण किया ।उन्होंने चिकित्सकों के आवासों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिए कि आवासों के चारों ओर बनाई गई बाउंड्री वॉल को बंद कर दिया जाये। इसके उपरांत जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा जूम एप से माध्यम से जनपद की एएनएम भाषाओं आशाओं को दवाई किट वितरण के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने कहा की दवाई किट वितरण करते समय इसका उपयोग कैसे किया जाएगा तथा किस प्रकार से दवाइयां लेनी है इसके बारे में भी लोगों को जानकारी जरूर दे। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हापुड़: रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 50% छूट: *7505835891





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here