
नाबालिग बालक के हाथों में मुख्य मार्ग पर सौंपी छोटे हाथी की कमान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लोग मानने को तैयार नहीं है और नाबालिगों के हाथ में वाहनों का स्टेयरिंग सौंप रहे है। ताजा मामला हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित तहसील चौराहे के पास से सामने आया जहां एक नाबालिक छोटे हाथी कमर्शियल वाहन को रिवर्स करता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद वह वाहन को वहां से ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने नाबालिग बालक के हाथ में छोटे हाथी का स्टीयरिंग की कमान देखी तो उन्होंने चिंता ज़ाहिर की लेकिन कुछ लोगों ने समझाने की जगह छोटे हाथी को पीछा कराया जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अचम्भे की बात तो यह है कि हापुड़ के तहसील चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी तथा स्थाई पुलिस मौजूद रहती है। छोटा हाथी के जिम्मेदारों ने लापरवाही का परिचय देते हुए कानून का मजाक बनाया और उन्होंने नाबालिग से मुख्य मार्ग पर छोटा हाथी चलवाया। नाबालिग की उम्र काफी कम प्रतीत होती है। आसपास मौजूद व्यापारियों, राहगीरों ने चिंता जाहिर करते पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

























