यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं का रंग बदला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में बाहर से उत्तरपुस्तिकाएं लिखवाकर जमा कराने के नकल माफिया के मंसूबे पिछले कुछ वर्षों की तरह वर्ष 2025 की परीक्षा में भी पूरी नहीं हो पाएंगे। नकल कराने की दुष्प्रवृत्ति पर नियंत्रण के लिए बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं की डिजायन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। • इससे पुरानी उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस बार उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर परीक्षार्थी अनुक्रमांक वर्गाकार गोले में लिखेंगे। इसके पूर्व रिक्त छोड़े गए सादे स्थान पर अनुक्रमांक लिखते थे। बार कोड और मोनोग्राम का स्थान बदलने के साथ ही उत्तरपुस्तिका कवर पेज पर अंकित विवरणों का रंग भी बदला गया है।
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 27,51,140 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,98,446 छात्र- छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड सचिव भगवती. सिंह जहां केंद्र निर्धारण कड़े मानकों पर परीक्षण कराने के साथ व्यवस्थाएं भी चाक- -चौबंद की जा रही हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264