हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह लगातार थानों का निरीक्षण कर रही हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों की परीक्षा भी ले रही हैं। हालांकि परीक्षा में एसओ हरि कुमार समेत अन्य दरोगा पिस्टल खोलने व बांधने में पास हो गए। गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह सोमवार को बहादुरगढ़ थाना पहुंची जहां गंदगी देख वह नाराज हुई और उन्होंने साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश दिए।
स्तुति सिंह ने इस दौरान एसओ हरिकुमार, अन्य दरोगाओं व पुलिसकर्मियों से हथियार खुलवाए और बंधवाए। महिला बैरक, थाना परिसर, मैस आदि का निरीक्षण किया और असलहों के रखरखाव की स्थिति देखी। सीओ ने इस दौरान थाने का रजिस्टर आदि भी चेक किया और दरोगा द्वारा की जाने वाली विवेचनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए।