केन्द्र सरकार के पास जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन की एक बैठक गुरुवार को जवाहर गंज, हापुड़ में आयोजित की गई।बैठक में उपस्थिति सदस्यों ने देश मे तेज़ी से बदलती हुई जनसांख्यिकीय असंतुलन के साथ बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या के समाधान के लिए सुझाव भारत सरकार को ज्ञापन के माध्यम से भेजे थे,भारत सरकार ने सुझावों को बहुमूल्य मानते हुए उन्हें सराहनीय तो बताया लेकिन ओमप्रकाश अवर सचिव स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र द्वारा सूचित किया है कि देश में जनसंख्या की जन्म दर घटते हुए बताते हुए देश मे जनसंख्या नियंत्रण क़ानून का कोई प्रस्ताव नहीं है।
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि जब देश में जन्म दर घट रही हैं तो भारत जनसंख्या वृद्धि में विश्व में नम्बर एक पर कैसे पहुँच गया । सरकार को देश में जो जनसंख्या का असंतुलन हो रहा है उस पर ध्यान देना चाहिए देश की जनता ने 2014 में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून, एक देश एक क़ानून, घुसपैठ नियंत्रण क़ानून बनाने के लिए चुना था जो अभी तक ये क़ानून नहीं बनाये गये हैं , अब सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून का प्रस्ताव नही होने से भाजपा की आस्थावान जनता का सरकार से भरोसा घटता जा रहा है, अगर सरकार द्वारा अभी भी जनसंख्या नियंत्रण क़ानून नहीं बनाये तो सरकार को जनता की नाराज़गी झेलनी पड़ेगी।
सुन्दर कुमार आर्य ज़िलाधयक्ष ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को लाल क़िले की प्राचीर से किया गया ऐतिहासिक वायदा पूरा करना चाहिए और अगर भारत सरकार ने तुरंत जनसंख्या नियंत्रण क़ानून नहीं बनाया तो वर्तमान सरकार को नुक़सान उठाना पड़ेगा, जनता जनार्दन में बहुत रोष व्याप्त है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सरकार के जवाब पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए आन्दोलन को और तेज करने का निर्णय लिया और सभी सनातनियो से जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग के लिए एक जुट होकर जातियों से उपर उठकर आगे आने की अपील की।बैठक में रविन्द्र कुमार गुप्ता बैंक वालो को ज़िला संरक्षक , अशोक कुमार गर्ग को नगर संयोजक हापुड तथा अशोक कुमार सिंघल ठेकेदार को नगर सचिव हापुड मनोनीत किया गया।
रविंद्र कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गर्ग, अनिल गुप्ता, धर्मवीर मुटरेजा,ओमप्रकाश,राजेंद्र गुर्जर, सुन्दर कुमार आर्य, महेंद्र कुमार, सिस्टर सिंह तोमर, प्रदीप शर्मा, विजयपाल आर्य, कटार सिंह, पवन हूण, अनिल हूण आदि उपस्थित रहे।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867
