पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो सका मनीषा की मौत का कारण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराबाद में मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से चिकित्सकों ने मृतका का बिसरा सुरक्षित रख लिया है।
25 वर्षीय मनीषा की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जबकि तीन महीने पहले मृतका के पति अमित की मौत हो चुकी है। मौत के बाद पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है जिसके बाद चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है जिसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996
