हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित फ्लाईओवर की सर्विस लेन में बीती रात एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस दौरान आसपास मौजूद लोग एकत्र जिन्होंने कार में सवार लोगों का हाल जाना और उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान यातायात भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार की रात करीब 8:30 बजे के आसपास का है। जब गढ़ रोड फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नाले से बाहर निकाला इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

