हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायण बास्का में रविवार को एक अनियंत्रित कार ने आपकी दुकान के बाहर बैठे दुकानदार को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि दुकानदार ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर बास्का के 60 वर्षीय चंद्रपाल घर में ही किराना की दुकान करते थे जो रविवार की शाम को दुकान के बाहर चारपाई डालकर बैठे हुए थे। इस बीच गुलावठी की ओर से आई एक कार के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी ने चंद्रपाल को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे जिसने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी। चंद्रपाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।